MS04  विनय-पत्रिका-सार सटीक  ||  गोस्वामी जी की ईश्वर के प्रति भक्ति, विनती और सच्चे प्रेम की प्रतीक

MS04 विनय-पत्रिका-सार सटीक || गोस्वामी जी की ईश्वर के प्रति भक्ति, विनती और सच्चे प्रेम की प्रतीक

Size
Price:

Product Description

MS04 विनय-पत्रिका-सार सटीक

     प्रभु प्रेमियों ! महर्षि मेँहीँ साहित्य सीरीज की चौथी पुस्तक "विनय-पत्रिका-सार सटीक" है। इस पुस्तक में  गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज जब कलयुग से सताए जा रहे थे, तो उन दुखों से छूटने के लिए अपने इष्टदेव भगवान श्रीराम  से बहुत तरह के विनय के छंद गाए हैं ।  उन छंदों में अध्यात्मिक ज्ञान का सार है जिसे पढ़कर आत्मा आत्मा उन्नति के शिखर पर पहुंचकर जो आनंद मिलता है, उस आनंद को  तत्काल पाठकों को महसूस होने लगता है ।  अतः यह पुस्तक  सभी दुखित जनों के लिए एक वरदान स्वरूप है।  उनमें से प्रमुख शब्दों का चयन करके गुरु महाराज ने उसका आध्यात्मिक दृष्टि से विश्लेषण किए हैं। आइए इस पुस्तक का सिंहावलोकन करें--

महर्षि मेँहीँ साहित्य सीरीज की तीसरी पुस्तक "वेद-दर्शन-योग" के बारे में जानने के लिए  👉 यहां दवाएँ। 

MS04  विनय-पत्रिका-सार सटीक  ||  गोस्वामी तुलसीदास जी की विनय पत्रिका का भावार्थ।
विनय पत्रिका सार सटीक


गोस्वामी जी की ईश्वर के प्रति भक्ति, विनती और सच्चे प्रेम की प्रतीक है विनय पत्रिका

     प्रभु प्रेमियों  !  'विनय - पत्रिका' गोसाईं तुलसीदासजी महाराज का अन्तिम ग्रंथ है । यह उनके निज विचारों और अनुभवों से भरा हुआ है । गोसाईंजी महाराज ने ' रामचरितमानस ' को ' सद्गुरु ज्ञान विराग जोग के ' कहकर उसे योग का सद्गुरु बतलाया है । यदि . ग्रंथकर्ता स्वयं योग का सद्गुरु न हो , तो उनका ग्रंथ योग का सद्गुरु कैसे हो सकता है ? गोस्वामीजी महाराज योग के सद्गुरु थे , इस बात को उनकी ' विनय - पत्रिका ' भली भाँति सिद्ध कर देती है । योग , वैराग्य , ज्ञान और भक्ति को प्रेम के अत्यन्त मधुर रस में पागकर बने हुए अत्युत्तम मोदक ' विनय - पत्रिका ' में भरे पड़े हैं , जो भव - रोगों से ग्रसित दुर्बल और आत्म - बलहीन जीवों के लिए अत्यन्त पुष्टिकर हैं ।

MS04_अन्तरिक_पेज_2
MS04_अन्तरिक_पेज_2


गोस्वामी तुलसीदास जी कैसे संत थे

      गोस्वामीजी महाराज प्राचीन काल के नारद , सनकादिक और परम भक्तिन शबरी की तरह के और आधुनिक काल के कबीर साहब और गुरु नानक इत्यादि संतों की तरह के भक्ति की चरम सीमा तक पहुँचे हुए , योग और ज्ञानयुक्त भक्ति में परिपूर्ण और निर्मल सन्त थे । ऐसे सन्त के अन्तिम ग्रन्थ में उनकी अन्तिम गति का भाव अवश्य ही वर्णित होगा । इसी भाव को जानने और उसे संसार के सामने प्रकाश करने के लिए यह ' विनय - पत्रिका - सार सटीक ' लिखने का मैंने प्रयास किया है । इससे गोस्वामीजी महाराज की अन्तिम गति का और उस गति तक पहुँचने के मार्ग का पता लग जाता है । इस मार्ग को जानकर यदि मनुष्य इसपर चले , तो अन्त में गोस्वामीजी महाराज की तरह परम कल्याण पा सके । मनुष्य के लिए इससे बढ़कर लाभ दूसरा नहीं हो सकता ।


MS04_आंतरिक_पेज_11
MS04_आंतरिक_पेज_11


काल धर्म   किसे  नहीं  व्यापता है और गोस्वामी  तुलसीदास जी की अंतिम गति 

      कितने लोगों का यह विश्वास है कि प्राचीन काल के सनकादिक , देव - ऋषि नारद , कागभुशुण्डि और शवरी आदि की तरह सन्त , कलिधर्म के कारण इस युग में नहीं हो सकते । इसके उत्तर में गोस्वामीजी महाराज स्वयं ही कहते हैं कि ' काल धर्म नहिं व्यापहिं तेही । रघुपति चरन प्रीति अति जेही ।। ' ( रामचरितमानस , उत्तरकाण्ड ) और कुछ स्वल्प संख्यक लोग बहुत भद्दी - सी यह बात कहते हैं कि ' परम संत कबीर साहब और गुरु नानक साहब आदि सन्तों की तरह ऊँची गति गोस्वामीजी महाराज की नहीं थी । ' देश - कालातीत , अतिशय द्वैतहीन , त्रयवर्ग पर परमपद और सगुण शब्दब्रह्मैकपर ब्रह्मज्ञानी का वर्णन ' विनय - पत्रिका में गोस्वामीजी महाराज करते हैं , उससे आगे कोई विशेष पद है , जहाँ की गति कबीर साहब आदि संतों की थी और गोस्वामीजी महाराज की नहीं , युक्ति - संगत बात नहीं जंचती । अपने को विद्वान माननेवाले कुछ लोग ऐसे भी हैं , जो कबीर साहब ही को हेय दृष्टि से और गोस्वामीजी महाराज को ऊँची निगाह से देखते हैं । पर 

अंतिम कवर पृष्ठ
अंतिम कवर पृष्ठ

लोकमान्य बालगंगाधर तिलक जी की दृष्टि में
 गोस्वामी तुलसीदास जी 

     लोकमान्य बालगंगाधर तिलक अपने ' गीता - रहस्य ' के अध्यात्म - प्रकरण में इस भाँति लिखकर कबीर साहब और गोस्वामीजी महाराज को सम गति के सिद्ध कर देते हैं ; यथा - ' उपर्युक्त विवेचन से विदित होगा कि सारे मोक्ष धर्म के मूलभूत अध्यात्मज्ञान की परम्परा हमारे यहाँ उपनिषदों से लगाकर ज्ञानेश्वर , तुकाराम , रामदास , कबीरदास , सूरदास , तुलसीदास इत्यादि आधुनिक साधु पुरुषों तक किस प्रकार अव्याहत चली आ रही है । ' गुरु , अवतार , देवता और देवी आदि अनेक उपास्यों में पृथक्त्व केवल शरीरों में ही है , आत्मा में नहीं । भक्ति के उत्तम साधन से आत्मा तक पहुँचने पर उपासकों की गतियों में अन्तर कहाँ रहा ? उपासना की इसी उत्तम विधि का पता इस " विनय - पत्रिका - सार सटीक ' में खोलकर बतलाया गया है । पाठकों से मेरा नम्र निवेदन है कि इसको सिलसिले के साथ ओर से छोर तक पढ़ें । इसको ठीक - ठीक समझने के लिए ' रामचरितमानस - सार सटीक ' के विचारों को भी जानने की बड़ी आवश्यकता है । (भूमिका से)


इस पुस्तक के बारे में विशेष जानकारी के लिए  👉 यहां दबाएं


पुस्तक का ओनलाइन सहयोग राशि  ₹ 30/- मात्र

शिपिंग चार्ज --  ₹ 70/-

टोटल पेमेंट एक पुस्तक का ₹ 100/- करें और पुस्तक मंगाने का पूरा पता पिन कोड और मोबाइल नंबर सहित पेमेंट ऑप्शन के मैसेज में ही लिख  दें। 

ज्यादा आइटम लेने पर उपरोक्त सहयोग राशि में से 20% कम करके प्रत्येक पुस्तक के हिसाब से और जोड़ के पेमेंट करें। जैसे- ₹30-6=24+70=94 ₹ यह रेट  3 पुस्तक या उससे अधिक एक ही  पुस्तक एक साथ खरीदने पर उपलब्ध है। 

शिपिंग चार्ज एक ही रहेगा पांच पुस्तक तक। उससे ज्यादा लेने पर बजन के हिसाब से शिपिंग चार्ज लगेगा। एक किलो=100/-₹


इस पुस्तक का पेमेंट करने के लिए    👉 यहाँ दवाएँ। 



सचेतन



     इस पुस्तक को @amazon  एवं @instamojo आदि वेबसाइटों से खरीदने के लिए   👉 यहां दबाएं।  

अभी खरीदें
Buy Now


सचेतन



     प्रभु प्रेमियों ! महर्षि मेँहीँ साहित्य सीरीज के इस पोस्ट का पाठ करके आप लोगों ने जाना कि 👉  विनय पत्रिका गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज के 279 स्तोत्रों का संग्रह है। जिसमें से कुछ  पदों का शब्दार्थ सहित व्याख्या और भावार्थ के साथ शब्दार्थ भी विनय पत्रिका-सार सटीक में किया गया है।   इत्यादि बातें।  इतनी जानकारी के बाद भी अगर आपके मन में किसी प्रकार   का  कोई संका या प्रश्न है, तो हमें कमेंट करें।  इस लेख के बारे में अपने इष्ट मित्रों को भी बताएं, जिससे वे भी लाभ उठा सकें। सत्संग ध्यान ब्लॉग के  सदस्य बने। इससे  आप आने वाले हर पोस्ट की सूचना  आपके ईमेल पर नि:शुल्क भेजा जायेगा। ऐसा विश्वास है .जय गुरु महाराज.।!!! 



महर्षि साहित्य सीरीज की अगली पुस्तक है-  MS05

MS05 श्रीगीता-योग-प्रकाश ।। गीता में फैले भ्रामक विचारों का महर्षि मेंहीं द्वारा प्रमाणिक निराकरण की अद्भुत पुस्तक.  इसके बारे में विशेष जानकारी के  लिए  👉 यहां दबाएं.

सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की पुस्तकें मुफ्त में पाने के लिए  शर्तों के बारे में जानने के लिए   यहां दवाएं
---×---

0 Reviews

Contact form

नाम

ईमेल *

संदेश *