MS05  श्रीगीता-योग-प्रकाश ।। श्रीगीताज्ञान की अनुभूतियुक्त सैकड़ों बातें और भ्रामक विचारों का निवारण

MS05 श्रीगीता-योग-प्रकाश ।। श्रीगीताज्ञान की अनुभूतियुक्त सैकड़ों बातें और भ्रामक विचारों का निवारण

Size
Price:

Product Description

MS05  श्रीगीता-योग-प्रकाश

     प्रभु प्रेमियों ! महर्षि मेँहीँ साहित्य सीरीज की पांचवीं पुस्तक "श्रीगीता-योग-प्रकाश" है। इस पुस्तक में  श्रीमद्भागवत गीता में टीकाकार के द्वारा फैलाए गए विविध प्रकार के भ्रमों का निवारण किया गया है और बताया गया है कि इसका सही विश्लेषण श्री गीता में बताएं योग का अनुकरण करके वाले साधकों से ही संभव है ।  सद्गुरु महर्षि मेँहीँ परमहंस जी महाराज अपने साधनात्मक अनुभूति के आधार पर इस ग्रंथ का बहुत ही सटीक व्याख्या किए हैं। 

     महर्षि मेँहीँ साहित्य सीरीज की चौथी पुस्तक "विनय-पत्रिका-सार सटीक"  के बारे में जानने के लिए   👉 यहां दवाएँ। 

MS05  श्रीगीता-योग-प्रकाश पुस्तक की मुख्य कवर पेज
श्रीगीता-योग-प्रकाश

श्रीगीताज्ञान की अनुभूतियुक्त सैकड़ों बातें

      प्रभु प्रेमियों ! सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज लिखते हैं- "भारत के एक बृहत् ग्रन्थ का नाम ' महाभारत ' है । कहा जाता है कि विश्व - साहित्य - भण्डार के पद्यबद्ध ग्रन्थों में यह सबसे विशेष स्थूलकाय है । यह केवल भारत ही नहीं , वरंच सम्पूर्ण विश्व में सुविख्यात है । यह ग्रन्थ अठारह भागों में विभक्त है । इसके प्रत्येक भाग को ' पर्व ' कहते हैं । इन अठारह पर्वों में से एक का नाम ' भीष्मपर्व ' है । इसी भीष्मपर्व के एक छोटे - से भाग का नाम ' श्रीमद्भगवद्गीता ' है । श्रीमद्भगवद्गीता का अर्थ ' भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गाया हुआ गीत ' है । इसलिए इसकी पद्यात्मक भाषा में तार ( टेलीग्राम ) द्वारा भेजे गए सन्देश की - सी संक्षिप्तता है । इसमें केवल ७०० श्लोक हैं तथा सब मिलकर ९ , ४५६ शब्द हैं । नौ हजार चार सौ छप्पन पद्यबद्ध शब्दों में उपनिषदों का सारांश आ गया है । इसीलिए इस पुस्तिका की बड़ी महत्ता है । 


MS05  श्रीगीता-योग-प्रकाश की बिषय-सूची
 MS05 आंतरिक पेज 1


श्रीगीता-योग-प्रकाश का महत्व

     यह तेजस्विनी पुस्तिका भारत की अध्यात्म - विद्या की सबसे बड़ी देन है । भारत आदिकाल से ही अध्यात्म - ज्ञान एवं योगविद्या का देश रहा है । इस विद्या के कोई गुरु कहीं बाहर से आकर यहाँ वालों को अध्यात्म - ज्ञान एवं योगविद्या की शिक्षा - दीक्षा दे गए हों , ऐसा एक भी उदाहरण भारत के हजारों साल लम्बे इतिहास में नहीं मिलता । उपर्युक्त विद्याओं के गुरु समय - समय पर इसी देश में उत्पन्न होते रहे हैं । पहले की बात तो जाने दीजिए , हजार साल की परतंत्रता से दीनापन्न भारत में भी इन विद्याओं के जानकार पूर्ववत् होते रहे हैं । भारत के स्वतंत्र होने के कुछ ही साल पूर्व श्रीपाल ब्रन्टन नाम के प्रतिष्ठित अँगरेज महाशय योग - विद्याओं के जानकारों की खोज में यहाँ आये और कुछ ही महीने ठहरकर वे जो कुछ जान पाये , उसी से सन्तुष्ट होकर अपने देश को लौट गये । इस देश को सर्वाधिक गौरव उपर्युक्त विद्याओं पर है और इन विद्याओं को श्रीमद्भगवद्गीता पर गौरव है ।



MS05  श्रीगीता-योग-प्रकाश ।। अंतर पेज
MS05 आंतरिक पेज 2
 

श्री गीता ग्रंथ से  विश्व का कल्याण 

       श्रीमद्भगवद्गीता का सत्य मूल सम्भवतः बहत्तर श्लोकी गीता ही हो ; किन्तु सप्त शत श्लोकी गीता ने भी विश्व की अनेक भाषाओं के साहित्यों में जो महत्त्वपूर्ण स्थान पाया है , उसकी समकक्षता की पंक्ति में एक भी साहित्य नहीं । गीताज्ञान के उद्गाता भगवान श्रीकृष्ण के ज्ञान में किसी भाँति की कमी थी , ऐसा कथन अति अश्रद्धेय है , किसी भाँति विश्वास - योग्य नहीं । इसलिए मानव - मात्र के कल्याण हेतु अत्यन्त और अनिवार्य आवश्यकता थी कि किसी पूर्ण समाधि - लब्ध महापुरुष की दिव्य वाणी के द्वारा भारत की राष्ट्रभाषा ' भारती ' में इसकी अनुभव - पूर्ण व्याख्या अभिलेखित हो । गीता - ज्ञान के बौद्धिक व्याख्याकारों - द्वारा यदि कहीं इसके शुभ्रतम प्रकाश में अज्ञान - तमस् का प्रवेश हुआ हो , तो अवश्य ही ' श्रीगीता - योग - प्रकाश ' की अनुभूत वाणी द्वारा उसका संहरण होगा ; इसी अविचल विश्वास के द्वारा यह प्रकाशन - कार्य अनुप्राणित है ।


MS05  श्रीगीता-योग-प्रकाश ।। श्रीगीताज्ञान का लास्ट कवर
MS05 लास्ट कवर पेज


श्रीगीता-योग-प्रकाश में योग संबंधित बातें

   ' योग ' शब्द का अर्थ ' युक्त होना ' है । अर्जुन विषाद युश्क्तर हुआ , इसी का वर्णन प्रथम अध्याय में है , इसीलिए उस अध्याय का नाम ' विषादयोग ' हुआ । जिस विषय का वर्णन करके श्रोता को उससे युक्त किया गया , उसको तत्संबंधी योग कहकर घोषित किया गया । अध्याय २ के श्लोक ४८ में कहा गया है - ' समत्वं योग उच्यते ' अर्थात् समता का ही नाम ' योग ' है । इससे स्पष्ट हो जाता है कि यहाँ ' योग ' शब्द का अर्थ समता है । पुनः उसी अध्याय के श्लोक ५० में कहा गया है - ' योगः कर्मसु कौशलम् ' अर्थात् कर्म करने की कुशलता या चतुराई को योग कहते हैं । यहाँ ' योग ' शब्द उपर्युक्त अर्थों से भिन्न , एक तीसरे ही अर्थ में प्रयुक्त हुआ है । अतएव गीता के तात्पर्य को अच्छी तरह समझने के लिए ' योग ' शब्द के भिन्न - भिन्न अर्थों को ध्यान में रखना चाहिए । गीता स्थितप्रज्ञता को सर्वोच्च योग्यता कहती है और उसकी प्राप्ति का मार्ग बतलाती है । स्थितप्रज्ञता , बिना समाधि के सम्भव नहीं है । इसीलिए गीता के सभी साधनों के लक्ष्य को समाधि कहना अयुक्त नहीं है । इन साधनों में समत्व - प्राप्ति को बहुत ही आवश्यक बतलाया गया है । समत्व - बुद्धि की तुलना में केवल कर्म बहुत तुच्छ है । ( गीता २ / ४ ९ ) इसलिए समतायुक्त होकर कर्म करने को कर्मयोग कहा गया है । यही ' योगः कर्मसु कौशलम् ' है । अर्थात् कर्म करने की कुशलता को योग कहते हैं । कर्म करने का कौशल यह है कि कर्म तो किया जाय ; परन्तु उसका बंधन न लगने पावे । यह समता पर निर्भर करता है । गीता न सांसारिक कर्तव्यों के करने से हटाती है और न कर्मबंधन में रखती है । समत्व - योग प्राप्त कर स्थितप्रज्ञ बन , कर्म करने की कुशलता या चतुराई में दृढ़ारूढ़ रह , कर्तव्य कर्मों के पालन करने का उपदेश गीता देती है ।

श्री गीता परम रहस्यमयी पुस्तिका है

     विशेष रूप से याद रखने की बात यह है कि गीता परम रहस्यमयी पुस्तिका है । इसकी गुप्त योग - रहस्य - निधियों पर भी प्रकाश डालने के लिए ' श्रीगीता - योग - प्रकाश ' लिखा गया है । उपर्युक्त दृष्टिकोणों से गीतार्थ के भाव आवश्यकतानुकूल लिखे गये हैं । ' श्रीगीता - योग - प्रकाश ' सब श्लोकों के अर्थ वा उनकी टीकाओं की पुस्तिका नहीं है । गीता के सही तात्पर्य को समझने के लिए जो दृष्टिकोण चाहिए , वही इसमें दरसाया गया है । गीता के बारे में फैले हुए सैकड़ों भ्रामक विचारों में से एक का भी निराकरण यदि ' श्रीगीता - योग - प्रकाश ' से हुआ , तो मैं अपना प्रयत्न सफल समझूगा ।"


     इस पुस्तक के बारे में विशेष जानकारी के लिए  👉 यहां दबाएं।


पुस्तक का ओनलाइन सहयोग राशि  ₹120/- मात्र

शिपिंग चार्ज --  ₹ 70/-

टोटल पेमेंट एक पुस्तक का ₹ 190/- करें। और पुस्तक मंगाने का पूरा पता पिन कोड और मोबाइल नंबर सहित पेमेंट ऑप्शन के मैसेज में ही लिख  दें अथवा वाट्सएप पर मैसेज भेंजे या एड्रेस सहित ईमेल करें। 

ज्यादा आइटम लेने पर उपरोक्त सहयोग राशि में से 20% कम करके प्रत्येक पुस्तक के हिसाब से और जोड़ के पेमेंट करें। जैसे- ₹120-24=96+70=166 ₹ यह रेट  3 पुस्तक या उससे अधिक एक ही  पुस्तक एक साथ खरीदने पर उपलब्ध है। 

शिपिंग चार्ज एक ही रहेगा पांच पुस्तक तक। उससे ज्यादा लेने पर बजन के हिसाब से शिपिंग चार्ज लगेगा। एक किलो=100/-₹

इस पुस्तक का पेमेंट करने के लिए    👉 यहाँ दवाएँ। 



सचेतन


इस पुस्तक को @amazon  एवं @instamojo आदि वेबसाइटों से खरीदने के लिए   👉 यहां दबाएं। 

अभी खरीदें
Buy Now



सचेतन



     प्रभु प्रेमियों ! महर्षि मेँहीँ साहित्य सीरीज के इस पोस्ट का पाठ करके आप लोगों ने जाना कि  👉 गीता ज्ञान के अनुसार भजन करने का महत्व सैकड़ों तरह के पूजा-पाठ से बहुत ज्यादा है। गीता ज्ञान की अनुभूतियुक्त अनुभव ज्ञान और भ्रामक विचारों का निवारण गुरु महाराज कैसे करते हैं?   इत्यादि बातें।  इतनी जानकारी के बाद भी अगर आपके मन में किसी प्रकार   का  कोई संका या प्रश्न है, तो हमें कमेंट करें।  इस लेख के बारे में अपने इष्ट मित्रों को भी बताएं, जिससे वे भी लाभ उठा सकें। सत्संग ध्यान ब्लॉग के  सदस्य बने। इससे  आप आने वाले हर पोस्ट की सूचना  आपके ईमेल पर नि:शुल्क भेजा जायेगा। ऐसा विश्वास है .जय गुरु महाराज.



     प्रभु प्रेमियों ! महर्षि मेँहीँ साहित्य सीरीज  की अगली पुस्तक  संतवाणी सटीक  है । . इस पुस्तक के बारे में विशेष जानकारी के लिए    👉 यहां दवाएँ। 

     सद्गुरु  महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की पुस्तकें निःशुल्क प्राप्त करने की शर्तें की जानकारी के लिए 👉 यहाँ दवाएँ 

0 Reviews

Contact form

नाम

ईमेल *

संदेश *