MS16 राजगीर-हरिद्वार-दिल्ली सत्संग || 26 प्रवचनों में ईश्वर भक्ति, सदाचार और सत्संग की विशद व्याख्या

MS16 राजगीर-हरिद्वार-दिल्ली सत्संग || 26 प्रवचनों में ईश्वर भक्ति, सदाचार और सत्संग की विशद व्याख्या

Size
Price:

Product Description

MS16 राजगीर-हरिद्वार-दिल्ली सत्संग

     प्रभु प्रेमियों ! 'महर्षि मेँहीँ साहित्य सूची' की सोलहवीं पुस्तक "राजगीर-हरिद्वार-दिल्ली सत्संग" है । इस पुस्तक में  सद्गुरु महर्षि मेँहीँ परमहंस जी महाराज  एवं  अन्य महापुरुषों  के 26 प्रवचन हैं। इन प्रवचनों में समाज में ईश्वर भक्ति, सदाचार और सत्संग की बड़ी आवश्यकता है। इन विषयों की विशद व्याख्या इस पुस्तक है। आशा है, अध्यात्म-प्रेमीगण प्रस्तुत पुस्तक को अपनाकर अपने आत्म-कल्याण का मार्ग प्रशस्त करेंगे। आइये इस पुस्तक का अवलोकन करते हैं--

महर्षि मेँहीँ साहित्य सीरीज की पंद्रहवी  पुस्तक "MS15 सत्संग सुधा भाग 4 || 26 प्रवचनों में वेद-उपनिषद्, गीता-रामायण एवं सन्तवाणी सम्मत ईश्वर-भक्ति का वर्णन " के बारे में जानने के लिए   👉 यहां दवाएँ। 


राजगीर- हरिद्वार-दिल्ली सत्संग
राजगीर- हरिद्वार-दिल्ली सत्संग

राजगीर- हरिद्वार-दिल्ली सत्संग

     प्रभु प्रेमियों  !  अखिल भारतीय संतमत सत्संग का वार्षिक महाधिवेशन करीब १०१ वर्षों से लगातार होता चला आ रहा है। इन महाधिवेशनों में तीन महाधिवेशन भारत के विशेष प्रमुख स्थानों में हुए हैं । उक्त अवसर पर जिन-जिन महात्माओं तथा आध्यात्मिक विद्वान् सज्जनों के प्रवचन एवं भाषण हुए हैं, उन सबका संग्रह रूप यह पुस्तक है। 

     बिहार प्रान्त में राजगीर भगवान बुद्ध और भगवान महावीर तीर्थंकर के प्रचार का प्रमुख क्षेत्र रहा है। ढाई सहस्र वर्षों से भी अधिक समय व्यतीत होने के बावजूद वहाँ उनके प्रतीक विद्यमान हैं। इसी राजगीर ( राजगृह ) में अखिल भारतीय संतमत सत्संग का विशेषाधिवेशन दिनांक २८, २९ एवं ३० अक्टूबर, १९६६ ई० में हुआ था। उक्त अवसर पर परम पूज्य महर्षि मेँहीँ परमहंसजी महाराज, श्रीसंतसेवीजी महाराज, नव नालन्दा महाविहार के निदेशक भिक्षु श्रीजगदीश काश्यपजी महाराज तथा कोशी कॉलेज, खगड़िया (मुंगेर) के उपप्राचार्य श्रीविश्वानन्दजी महोदय के प्रवचन हुए थे। 

     उसके बाद भारत के सुप्रसिद्ध तीर्थक्षेत्र हरिद्वार में जहाँ बड़े-बड़े साधु-महात्मा एवं महामण्डलेश्वर रहते हैं, ८, ९ एवं १० जून, १९६८ ई० में अखिल भारतीय संतमत सत्संग का वार्षिक महाधिवेशन हुआ था। इस अवसर पर परम पूज्य महर्षि मेँहीँ परमहंसजी महाराज के अतिरिक्त स्थानीय महामण्डलेश्वरों के भी प्रवचन हुए थे। 

     तत्पश्चात् १, २ तथा ३ मार्च, १९७० ई० को अखिल भारतीय संतमत सत्संग का वार्षिक महाधि वेशन भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ था। जहाँ देश-विदेश के उच्च कोटि के विद्वान् सज्जन रहते हैं। इस महाधिवेशन में भी परमपूज्य महर्षि मेँहीँ परमहंसजी महाराज के अतिरिक्त कतिपय साधुओंए एवं वरिष्ठ विद्वानों के प्रवचन हुए थे। 

     इन तीनों महाधिवेशनों के सभी प्रवचनकर्ताओं के प्रवचनों को एकत्रित कर पुस्तकाकार रूप देने की प्ररेणा सत्संग-प्रेमियों की ओर से होने लगी। परिणाम स्वरूप उनका संगृहीत रूप पुस्तक' 'राजगीर - हरिद्वार - दिल्ली- सत्संग' नाम से आपके कर-कमलों में है। 

     समाज में ईश्वर भक्ति, सदाचार और सत्संग की बड़ी आवश्यकता है। इन विषयों का प्रचार अधिकाधिक रूप से समाज के अन्दर हो, इसी उद्देश्य से इस पुस्तक का प्रकाशन किया गया है। उपर्युक्त विषयों की विशद व्याख्या इस पुस्तक में आ गई है। आशा है, अध्यात्म-प्रेमीगण प्रस्तुत पुस्तक को अपनाकर अपने आत्म-कल्याण का मार्ग प्रशस्त करेंगे। 


price/INR60.00(Manprice₹90-33%=60.30) 

off/-33%

size/11.56cm/9.5cm/0.50cm/L.R.U.



इस पुस्तक के बारे में विशेष 

जानकारी के लिए

 👉यहाँ दवाएं।




इस  पुस्तक को आप ओनलाइन अभी खरीदें ।   इसे ऑनलाइन खरीदने के लिए निम्नलिखित वेवसाईट हैं--

पुस्तक का ओनलाइन सहयोग राशि  ₹90.00/- मात्र


शिपिंग चार्ज --  ₹ 70/-

टोटल पेमेंट एक पुस्तक का  ₹165/- करें। और पुस्तक मंगाने का पूरा पता पिन कोड और मोबाइल नंबर सहित पेमेंट ऑप्शन के मैसेज में ही लिखकर भेज  दें। अथवा वाट्सएप पर मैसेज भेंजे या एड्रेस सहित ईमेल करें। 

ज्यादा आइटम लेने पर उपरोक्त सहयोग राशि में से 20% कम करके प्रत्येक पुस्तक के हिसाब से और जोड़ के पेमेंट करें। जैसे- ₹90-18=108+70=178 ₹ यह रेट 3 पुस्तक या उससे अधिक एक ही  पुस्तक एक साथ खरीदने पर उपलब्ध है। 

पांच पुस्तक तक शिपिंग चार्ज एक ही रहेगा । उससे ज्यादा लेने पर बजन के हिसाब से शिपिंग चार्ज लगेगा। एक किलो=- ₹100/-


इस पुस्तक का पेमेंट करने के लिए    👉 यहाँ दवाएँ। 





इस  पुस्तक को आप निम्नलिखित वेवसाईट से भी ओनलाइन अभी खरीद सकते हैं-


सचेतन



MS16 राजगीर हरिद्वार दिल्ली सत्संग
राजगीर-हरिद्वार-दिल्ली-सत्संग
.
इस पुस्तक को @amazon  एवं @instamojo आदि वेबसाइटों से खरीदने के लिए   👉 यहां दबाएं। 
  

सचेतन


    प्रभु प्रेमियों  ! इस पुस्तक के बारे में इतनी अच्छी जानकारी प्राप्त करने के बाद हमें विश्वास है कि आप इस पुस्तक को अवश्य खरीद कर आपने मोक्ष मार्ग के अनेक कठिनाईयों को दूर करने वाला एक सबल सहायक प्राप्त करेंगे. महर्षि मेँहीँ प्रवचन, सत्संग सुधा,  maharshi menhee pravachan, maharshi menhee baaba ka pravachan, maharshi menhee daas ka pravachan, maharshi menhee daas ka pravachan sunaie,   इत्यादि बातें।, आदि बातें।  इस बात की जानकारी अपने इष्ट मित्रों को भी दे दें, जिससे वे भी इससे लाभ उठा सकें और आप इस ब्लॉग वेबसाइट को अवश्य सब्सक्राइब करेंजिससे आपको आने वाले पोस्ट की सूचना निशुल्क मिलती रहे और आप मोक्ष मार्ग पर होने वाले विभिन्न तरह के परेशानियों को दूर करने में एक और सहायक प्राप्त कर सकेनीचे के वीडियो  में सत्संग योग चारो भाग के बारे में और कुछ जानकारी दी गई है . उसे भी अवश्य देख लें. फिर मिलते हैं दूसरे प्रसंग के दूसरे पोस्ट में . जय गुरु महाराज !




महर्षि साहित्य सीरीज की अगली पुस्तक है- MS17

    प्रभु प्रेमियों ! महर्षि मेँहीँ साहित्य सीरीज  की अगली पुस्तक  "MS17 महर्षि मेँहीँ वचनामृत प्रथम खंड || 16 प्रवचनों में ध्यानाभ्यास, सदाचार, सद्गुरु इत्यादि व्यवहारिक ज्ञान। . इस पुस्तक के बारे में विशेष जानकारी के लिए    👉 यहां दवाएँ।

 सद्गुरु  महर्षि मेँहीँ परमहंस जी महाराज की पुस्तकें निःशुल्क प्राप्त करने की शर्तें की जानकारी के लिए 👉 यहाँ दवाएँ 

---×---

0 Reviews

Contact form

नाम

ईमेल *

संदेश *