MS08 मोक्ष दर्शन  ||  मोक्ष संबंधी सभी आवश्यक बातों की क्रमांकानुसार विवरण की  पुस्तिका

MS08 मोक्ष दर्शन || मोक्ष संबंधी सभी आवश्यक बातों की क्रमांकानुसार विवरण की पुस्तिका

Size
Price:

Product Description

MS08 मोक्ष दर्शन  

    प्रभु प्रेमियों ! महर्षि मेँहीँ साहित्य सीरीज की आठवीं पुस्तक "मोक्ष-दर्शन" है ।  इस पुस्तक में सद्गुरु महर्षि मेँहीँ परमहंस जी महाराज परमात्मा, ब्रह्म, ईश्वर, जीव , प्रकृति , माया , बंध मोक्षधर्म वा सन्तमत की अनुभूति , परमात्म भक्ति और अंतर - साधन का सरल अर्थ - स्पष्ट रूप में क्रमांक नंबर देकर समझाये है। तो आइए मुक्त संबंधी बातों को क्रमानुसार समझने के लिए मोक्ष दर्शन पुस्तक का दर्शन करें

  महर्षि मेँहीँ साहित्य सीरीज की सातवीं पुस्तक "महर्षि मेँहीँ पदावली" के बारे में जानने के लिए   👉 यहां दवाएँ। 

मोक्ष- दर्शन का मुख्य कवर
मोक्ष- दर्शन

मोक्ष संबंधी सभी आवश्यक बातों

     प्रभु प्रेमियों  !  "मोक्ष - संबंधी पर्याप्त ज्ञान के हेतु मैंने वेदार्थ , उपनिषद् , संतवाणी तथा अन्यान्य सद्ग्रंथों का अध्ययन किया । श्रीसद्गुरु महाराजजी का संग तो था ही , इसके अतिरिक्त यत्र - तत्र भ्रमण करके मैंने अन्य महात्माओं का भी सत्संग किया । वर्णित सद्ग्रंथों में से मोक्ष - विषयक सद्ज्ञान का संग्रह कर उसे तीन भागों में विभक्त कर दिया । " ऐसा गुरु महाराज जी कहना है। 

     सामान्यतः ' मैं हूँ ' का ज्ञान मनुष्य को स्वतः होता है । उसको यह जानने में कठिनाई नहीं होती कि वह शारीरिक , मानसिक और सांसारिक बंधनों एवं विकारों से जकड़ा हुआ है । परिणाम स्वरूप स्वतंत्रता रहित होने के कारण वह शांतिमय सुख से वंचित रहता है । इस हेतु उपर्युक्त बंधनों , विकारों एवं कष्टों से छूटने तथा आत्म - स्वतंत्रता का शांतिमय स्थिर सुख लाभ करने का ज्ञान और उसकी युक्ति उसे अवश्य प्राप्त करनी चाहिए , जो संतों के संग और उनकी सेवा के सिवाय अन्य कहीं से प्राप्त होने योग्य नहीं है ।" 


मोक्ष-दर्शन का लास्ट कवर
मोक्ष- दर्शन लास्ट कवर

मोक्ष- दर्शन में किन विषयों पर  चर्चा किया गया है

     "सत्संग , अध्ययन और वर्षों के साधनाभ्यास की अनुभूतियों से जो कुछ मेरी जानकारी में आया - जैसा कुछ मुझे बोध हुआ , उन सबको अपने वाक्यों में गठित कर मैंने चौथे भाग का निर्माण किया । पश्चात् चारो को मिलाकर उस बृहत् पुस्तक का नाम मैंने ' सत्संग योग ' रखा । ' सत्संग - योग ' के चौथे भाग में यत्र - तत्र प्रमाण स्वरूप कुछ संतों की वाणियाँ भी दी गयी हैं । ईश्वर , जीव , जगत् , जीव का बंध और मोक्ष , मोक्ष- मार्ग पर चलने का सहारा और उसकी युक्ति प्रभृति मोक्ष - विषयक जिन बातों का ज्ञान मनुष्य को अनिवार्य रूप से होना चाहिए , वह समस्त ज्ञान इस चौथे भाग में है । "


     इस पुस्तक के बारे में विशेष जानकारी के लिए    👉  यहां दवाएँ । 


पुस्तक का ओनलाइन सहयोग राशि  ₹75/- मात्र

शिपिंग चार्ज --  ₹ 65/-

टोटल पेमेंट एक पुस्तक का ₹ 140/- करें। और पुस्तक मंगाने का पूरा पता पिन कोड और मोबाइल नंबर सहित पेमेंट ऑप्शन के मैसेज में ही लिखकर भेज  दें। अथवा वाट्सएप पर मैसेज भेंजे या एड्रेस सहित ईमेल करें। 

ज्यादा आइटम लेने पर उपरोक्त सहयोग राशि में से 20% कम करके प्रत्येक पुस्तक के हिसाब से और जोड़ के पेमेंट करें। जैसे- ₹75-15=90+70=160 ₹ यह रेट  3 पुस्तक या उससे अधिक एक ही  पुस्तक एक साथ खरीदने पर उपलब्ध है। 

शिपिंग चार्ज एक ही रहेगा पांच पुस्तक तक। उससे ज्यादा लेने पर बजन के हिसाब से शिपिंग चार्ज लगेगा। एक किलो=100/-₹

इस पुस्तक का पेमेंट करने के लिए    👉 यहाँ दवाएँ। 



सचेतन



इस पुस्तक को @amazon  एवं @instamojo आदि वेबसाइटों से खरीदने के लिए 👉 यहां दबाएं। 

अभी खरीदें
Buy Now
   


सचेतन



     प्रभु प्रेमियों ! अन्य साहित्य सीरीज के इस पोस्ट का पाठ करके आप लोगों ने जाना कि 👉  moksh kaise praapt hota hai, moksh kaise paen, moksh kaise mile, moksh kaise banata hai, moksh kaise ho, moksh kaise likhen, moksh kaise karen, moksh kaisai milt h, moksh kaisai prapt ho? moksh ko kaise praapt karen, poorn moksh kaise hota hai?   इत्यादि बातें।  इतनी जानकारी के बाद भी अगर आपके मन में किसी प्रकार   का  कोई संका या प्रश्न है, तो हमें कमेंट करें।  इस लेख के बारे में अपने इष्ट मित्रों को भी बताएं, जिससे वे भी लाभ उठा सकें। सत्संग ध्यान ब्लॉग के  सदस्य बने। इससे  आप आने वाले हर पोस्ट की सूचना  आपके ईमेल पर नि:शुल्क भेजा जायेगा। ऐसा विश्वास है .जय गुरु महाराज.!!!! 



    प्रभु प्रेमियों ! महर्षि मेँहीँ साहित्य सीरीज  की अगली पुस्तक  "MS09  ज्ञान-योग-युक्त ईश्वर भक्ति " है । . इस पुस्तक के बारे में विशेष जानकारी के लिए    👉 यहां दवाएँ। 

     सद्गुरु  महर्षि मेँहीँ परमहंस जी महाराज की पुस्तकें निःशुल्क प्राप्त करने की शर्तें की जानकारी के लिए 👉 यहाँ दवाएँ 
---×---

0 Reviews

Contact form

नाम

ईमेल *

संदेश *